logo
  • अहान न्यूज़
  • RNI Ref No. - 1325847
  • Title Code - BIHHIH11817
  • +91 7070777733

गया

Breaking News

बिदूपुर:स्थानीय बुद्धिजीवियों,राजनीतिक दल कर रहे समझौते की प्रयास। बिदूपुर:अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार। जनता-जनार्दन के स्वास्थ्य लाभ के लिए आयूर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा का केंद्र खुला। पितृदेव शिरोमणि व ज्योतिष वास्तु आयुर्वेद भूषण सम्मान मिला! प्रोफेसर अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ एपी दास के असामयिक निधन पर समाज को अद्वितीय क्षति !

गया


वर्ष १७६४ में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों की जीत के परिणामस्वरूप बिहार का दीवानी और राजस्व अधिकार अंग्रेज कंपनी के हाथ चला गया। सन १९४७ में देश के अन्य प्रान्तों के साथ गया को भी आज़ादी मिली ! सन १८६४ तक गया तत्कालीन बेहार तथा रामगढ जिलों का हिस्सा बना रहा ! सन १८६५ में गया को एक पूर्ण जिले के रूप में मान्यता प्राप्त हुआ ! बिगत वर्ष १९७६ में गया जिला को बिभक्त कर दो नए जिलों – औरंगाबाद एवं नवादा का सृजन किया गया ! कालान्तर में मई, १९८१ में बिहार राज्य सरकार द्वारा गया, नवादा, औरंगाबाद एवं जहानाबाद कुल चार जिलों को सम्मिलित करते हुए मगध प्रमंडल का सृजन किया गया ! बिदित हो कि ये सभी जिलें वर्ष १८६५ में गया जिले के गठन के पूर्व तक अनुमंडल हुआ करता था !

गया

गया

वर्ष १७६४ में हुए बक्सर के युद्ध में गया ब्रिटिश शासकों के हाथों में चला गया था | शुरुआत में सन १८६४ तक गया तत्कालीन बेहार एवं रामगढ़ जिलों का हिस्सा हुआ करता था | अन्ततः गया को दिनांक ३ रा अक्टूबर, सन १८६५ को एक पूर्ण तथा स्वतन्त्र जिला का दर्ज़ा प्राप्त हुआ जिसमे तीन अनुमंडल यथा गया, औरंगाबाद, एवं नवादा को शामिल किया गया | वर्ष १९४७ में देश के अन्य सभी प्रान्तों के साथ-साथ गया भी स्वतन्त्र भारत का एक जिला बना | कालान्तर में वर्ष १९७३ में औरंगाबाद एवं नवादा इन दो अनुमंडलों को मुल गया जिले से काटकर दो अलग जिलों का गठन किया गया | एकबार पुनः दिनांक ०१ अगस्त’ १९८६ को गया को बिघटित कर जहानाबाद जिले का गठन किया गया | हाल ही में बिगत अगस्त’ २००१ में जहानाबाद को बिभाजित कर ओर एक नया अरवल जिला का सृजन किया गया है | अन्ततोगत्वा बिगत मई’ १९८१ में बिहार राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना में माध्यम से कुल पांच जिलों गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल को सम्मिलित करते हुए एक नया मगध प्रमंडल का सृजन किया गया तथा इसका मुख्यालय गया को बनाया गया |

More About Us
Our Team Mambers

Our IT Members

RITESH KUMAR

Web-Developer

VISHAL RAJ

Web-Developer

+